हरिद्वार: बच्चा चोरी की शक पर युवती व दो युवकों की कर दी जमकर पिटाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरिद्वार, अमृत विचार। प्रदेश में बच्‍चा चोरी की अफवाह बहुत तेजी से फैल रही है। इसपर डीजीपी अशोक कुमार ने एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) की कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। उन्‍होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने से लोक व्यवस्था भंग हो सकती है। इसमें एनएसए तक की …

हरिद्वार, अमृत विचार। प्रदेश में बच्‍चा चोरी की अफवाह बहुत तेजी से फैल रही है। इसपर डीजीपी अशोक कुमार ने एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) की कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। उन्‍होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने से लोक व्यवस्था भंग हो सकती है। इसमें एनएसए तक की कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि पिछले दिनों हरिद्वार जिले के भगवानपुर में एक युवती और दो युवकों को ग्रामीणों ने बच्‍चा चोर समझ कर पीट दिया था। भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिरचंदी गांव में स्मैक खरीदने के लिए आए युवती व दो युवकों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी।

इसी बीच चेतक मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मी को सूचना मिली तो वह गांव पहुंचे और वह तीनों को अपने साथ ले जाने लगे। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। इसके बाद पुलिस तीनों को अपने साथ चौकी ले आई। जहां उनसे पूछताछ की गई। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वहीं थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। गांव में एक युवती में दो युवक स्मैक लेने के लिए आए थे। जिनके साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है। वहीं पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट के संबंध में जानकारी ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार