सुल्तानपुर: सफाई करने के नाम पर टप्पेबाजों ने उड़ाए जेवरात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लम्भुआ/ सुलतानपुर, अमृत विचार। पाउडर डालकर गहनों की सफाई करने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है। सफाई करने के नाम पर महिला को चकमा देकर बाइक सवार टप्पेबाज गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की है। लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के रविंद्र पाठक की पत्नी निशा पाठक आंगनवाडी …

लम्भुआ/ सुलतानपुर, अमृत विचार। पाउडर डालकर गहनों की सफाई करने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है। सफाई करने के नाम पर महिला को चकमा देकर बाइक सवार टप्पेबाज गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की है।

लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के रविंद्र पाठक की पत्नी निशा पाठक आंगनवाडी कार्यकर्त्री हैं। रविवार को दो युवक उनके घर पर पहुंचे और घर में रखे जेवरातों की सफाई कराने की बात करने लगे। युवकों ने यह भी महिलाओं से कहा कि जेवरात साफ करने के हम एक भी पैसे नहीं लेंगे। महिला ने घर के अंदर से लाकर कुछ जेवरात साफ करने के लिए उन्हें दे दिए। एक डिब्बे में गहनों को रखकर जब वह युवक उसकी सफाई करने लगा तभी दूसरे युवक ने उनसे पीने के लिए पानी लाने की बात कहा।

जैसे ही श्रीमती पाठक घर के अंदर पानी लाने के लिए गई वैसे ही दोनों युवक बाइक से गहने लेकर फरार हो गए। बाहर आने पर जब उन्होंने देखा कि दोनों युवक फरार हो गए हैं तो उनके होश उड़ गए। पीड़िता द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी हासिल की। कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें –बहुत जल्द एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन करूंगा: के. चंद्रशेखर राव

संबंधित समाचार