अलीगढ़: रोडवेज बसों की शहर में एंट्री बंद, यातायात को लेकर उठाया कदम
अलीगढ़, अमृत विचार। जाम की समस्या शहर में आम हो गयी है। इसको लेकर आज से यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने मिलकर कार्ययोजना बनाई है। जिसके तहत आज से शहर में रोडवेज बसों का परिचालन प्रतिबंधित किया जाएगा। हालांकि, आगरा, मथुरा व मुरादाबाद रूटों की बसों को ही शहर में प्रवेश मिलेगा। पिछले माह …
अलीगढ़, अमृत विचार। जाम की समस्या शहर में आम हो गयी है। इसको लेकर आज से यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने मिलकर कार्ययोजना बनाई है। जिसके तहत आज से शहर में रोडवेज बसों का परिचालन प्रतिबंधित किया जाएगा।
हालांकि, आगरा, मथुरा व मुरादाबाद रूटों की बसों को ही शहर में प्रवेश मिलेगा। पिछले माह नगर निगम, यातायात पुलिस व परिवहन विभाग की बैठक में यह योजना बनी थी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों से सहमति के बाद अंतिम मुहर लग गई है और मंगलवार से इसे लागू किया जाएगा। इस संबंध में एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम की ओर से यातायात डायवर्जन व रूट प्रतिबंध व्यवस्था लागू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें –फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को मिल रही सफलता से बेहद खुश हैं रणबीर कपूर, कहा- अयान पर फील कर रहा हूं प्राउड
