रायबरेली: लालगंज तहसील में पहली बार हुई एसडीएम न्यायिक की नियुक्ति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज तहसील में वादो की सुनवाई और त्वरित निस्तारण के लिए अलग से न्यायिक न्यायालय का गठन किया गया है। जिसमें अब जिलाधिकारी ने एसडीएम न्यायिक की नियुक्ति भी कर दी है। एसडीएम सुभाष चन्द्र यादव को लालगंज तहसील का प्रथम एसडीएम न्यायिक नियुक्त किया गया है। वादों के शीघ्र निस्तारण हेतु …

रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज तहसील में वादो की सुनवाई और त्वरित निस्तारण के लिए अलग से न्यायिक न्यायालय का गठन किया गया है। जिसमें अब जिलाधिकारी ने एसडीएम न्यायिक की नियुक्ति भी कर दी है।

एसडीएम सुभाष चन्द्र यादव को लालगंज तहसील का प्रथम एसडीएम न्यायिक नियुक्त किया गया है। वादों के शीघ्र निस्तारण हेतु पूर्व में ही न्यायिक न्यायालयो का गठन किया गया था। न्यायिक उपजिलाधिकारी न्यायालय में सुनवाई हेतु पत्रावलियों को अलग करने की प्रकिया प्रारम्भ हो चुकी है। न्यायिक उपजिलाधिकारी के पास कलेक्ट्री में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का भी चार्ज है। न्यायिक न्यायालयो में न्यायिक सुनवाई शुरू होने से वादों के शीघ्र निस्तारण होने की आशा की जा रही है। अभी तक एसडीएम के पास कोर्ट के काम के अलावा प्रशासनिक कार्य भी रहता था ।क्षेत्र में भी प्रशासनिक कार्यों के चलते बैठक व भ्रमण भी करना पड़ता है। जिसके कारण मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पाती है।

अब जिला अधिकारी के द्वारा न्यायिक एसडीएम की नियुक्ति कर दिए जाने से मुकदमों के निपटाने में तेजी आएगी। बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अशोक शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश त्रिवेदी, यंग लाइव अध्यक्ष सुंदर बाजपेई ,सरोज बाजपेई, राम नारायण श्रीवास्तव ,सुरेंद्र सिंह ,शिव शंकर पांडे ,विनय भदौरिया ,राम प्रताप सिंह आदि लोगों ने एसडीएम न्यायिक की नियुक्ति पर संतोष जताया है।

यह भी पढ़ें –देहरादून: पुलिस ने यूट्यूबर बॉबी के गुरुग्राम स्थित घर में कुर्की नोटिस चस्पा किया

संबंधित समाचार