हल्द्वानी: नगर निगम और प्रशासन ने मूंदी आंखें, व्यापारी हुए नाराज… ट्रांसपोर्ट नगर के नरक जैसे हाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में प्रशासन और नगर निगम की बदइंतजामी का खामियाजा सैकड़ों ट्रांसपोर्टर भुगतने को मजबूर हैं। बदहाल सड़क, टूटी नालियां और सड़क पर बहते सीवर के बदबूदार पानी ने ट्रांसपोर्टनगर के हालात बद से बदतर कर दिए हैं। आलम यह है कि यहां व्यापारियों का अपने दफ्तर में …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में प्रशासन और नगर निगम की बदइंतजामी का खामियाजा सैकड़ों ट्रांसपोर्टर भुगतने को मजबूर हैं। बदहाल सड़क, टूटी नालियां और सड़क पर बहते सीवर के बदबूदार पानी ने ट्रांसपोर्टनगर के हालात बद से बदतर कर दिए हैं।

आलम यह है कि यहां व्यापारियों का अपने दफ्तर में बैठना तक मुहाल हो गया है। लंबे समय से तमाम दुश्वारियों को झेल रहे व्यापारियों के सब्र का बांध मंगलवार को फूट पड़ा। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी और महामंत्री प्रदीप सबरवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने ट्रासंपोर्ट नगर गेट के पास एकजुट होकर प्रदर्शन किया और नगर निगम और प्रशासन से जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की।

महामंत्री प्रदीप सबरवाल ने कहा कि यहां की सफाई व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। नालिया चौक पडी हैं, हर जगह गंदी का अंबार लगा हुआ है। नालियां चौक होने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों व दुकानों में घुस जाता है। जिससे दुकान स्वामियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन को कई बार मौखिक व लिखित तौर से भी अवगत करा चुका है, लेकिन नगर निगम प्रशासन को व्यापारियों की समस्याओं से कोई सरोकार नही रह गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का ऑफिस भी ट्रांसपोर्ट नगर में खुला है लेकिन वहां मौजूद किसी भी कर्मचारियों को मतलब नहीं है।

बताते चलें कि ऐसा हाल तब है जबकि इसी ट्रांसपोर्ट नगर के रोजाना लाखों करोड़ों का व्यापार होता है। पूरे कुमाऊं के लिए यहां से वाहनों की सप्लाई होती है। सरकार के राजस्व को बढ़ाने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के ऐसे हाल को देखकर समझा जा सकता है कि हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन किस तरह से बाकि शहर में काम करता होगा।

प्रदर्शन करने वालों में ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह कोहली, अमन भट्ट, इन्द्र भुटियानी, पंकज बोहरा, खीमानन्द शर्मा, चन्द्र शेखर पाण्डे, राजेश पुरी, हरपाल सेठी, हाजी नफीस, लक्ष्मण सिंह नेगी, जसपाल मालदार, मंजीत सेठी, शंकर भुटियानी, कृपाल सिंह, कुलविन्दर सिंह, मनोवर अली, इन्द्रजीत सिंह, आनंद, नजाकत हुसैन, मो. निशाद, निरंजन शर्मा आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार