लखनऊ: राजधानी में झमाझम बारिश, तेज हवाओं ने मौसम किया ठंडा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के कई जिलों में बीती रात से बारिश हो रही है। इस दौरान चलने वाली ठंडी हवाओं से मौसम ठंडा हो गया है। बताते चलें कि मौसम विभाग की तरफ से यूपी के 28 जिलों में आज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली की चमक …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के कई जिलों में बीती रात से बारिश हो रही है। इस दौरान चलने वाली ठंडी हवाओं से मौसम ठंडा हो गया है। बताते चलें कि मौसम विभाग की तरफ से यूपी के 28 जिलों में आज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली की चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं। कानपुर, झांसी, अयोध्या और लखनऊ में मंगलवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से ठंड हवाएं चल रही हैं। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया किअगले 5 दिनों तक प्रदेशभर में किसी न किसी जिले में बारिश होती रहेगी।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, सूबे से सटे राज्य उत्तराखंड के पहाड़ पर बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फ पिघलने की वजह से इसका असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। ठंडी हवाएं चल रही हैं। प्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों जैसे- लखनऊ, लखीमपुर खीरी समेत कई ऐसे जिले हैं, जहां पर रात से तेज ठंड हवा चल रही है।

यह भी पढ़ें –बहराइच: करंट लगने से युवक की मौत, ई रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा

संबंधित समाचार