रितेश देशमुख-तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘प्लान ए प्लान बी’ का आया ट्रेलर, 30 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म प्लान ए प्लान बी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रितेश- तमन्ना पहली बार ऑनस्क्रीन में एक साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। Do opposites attract even if they …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म प्लान ए प्लान बी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रितेश- तमन्ना पहली बार ऑनस्क्रीन में एक साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
Do opposites attract even if they can’t see eye to eye on anything? ? Don’t forget to cancel all your plans for the 30th of Sept because #PlanAPlanB is coming on @netflix_in! ?❤️ pic.twitter.com/zxP4PCsbHa
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 13, 2022
फिल्म प्लान ए प्लान बी में रितेश एक डिवोर्स लॉयर का किरदार निभा रहे हैं,वहीं तमन्ना एक मैच मेकर की भूमिका में हैं, जो सबकी शादियां कराती है। ट्रेलर में दोनों के बीच मजेदार नोंक- झोंक देखने को मिलती है। यह फिल्म 30 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें:-फाल्गुनी पाठक का गाना ‘वसालड़ी’ रिलीज, नवरात्रि पर नए गाने पर गरबा करेंगे फैंस
