गरमपानी: देर शाम तक गांव के आसपास संदिग्धों के घूमने से मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। समीपवर्ती मलौना क्षेत्र (ताड़ीखेत ब्लॉक) में देर शाम तक संदिग्धो के घूमने से हड़कंप मच गया। देर शाम तक जब गांव के आसपास घूमने पर महिलाओं ने आपत्ति जताई तो उनसे अभद्रता कर दी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने राजस्व उपनिरीक्षक को शिकायती पत्र भेज कार्रवाई की मांग उठाई है। आसपास के गांव …

गरमपानी, अमृत विचार। समीपवर्ती मलौना क्षेत्र (ताड़ीखेत ब्लॉक) में देर शाम तक संदिग्धो के घूमने से हड़कंप मच गया। देर शाम तक जब गांव के आसपास घूमने पर महिलाओं ने आपत्ति जताई तो उनसे अभद्रता कर दी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने राजस्व उपनिरीक्षक को शिकायती पत्र भेज कार्रवाई की मांग उठाई है।

आसपास के गांव के लोगों से भी सतर्क रहने का आह्वान किया है। राजस्व उपनिरीक्षक भुजान को भेजे शिकायती पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया है की देर शाम उत्तर प्रदेश नंबर का वाहन लेकर कुछ संदिग्ध गांव पहुंचे। देर शाम तक गांव के आसपास घूमने पर महिलाओं ने आपत्ति उठाई तो संदिग्ध युवक महिलाओं से अभद्रता पर उतारू हो गए। सूचना गांव भिजवाई गई।

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो संदिग्ध वाहन में बैठ मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने राजस्व उपनिरीक्षक भुजान को मामले में शिकायत पत्र दे कार्रवाई की मांग उठाई है साथ ही समीपवर्ती बोहरागांव तथा पोखरी आदि गांवों के लोगों से भी संदिग्धों से सतर्क रहने का अपील की है। ज्ञापन में रमेश खनायत, गणेश सिंह, डूंगर सिंह, नरेंद्र सिंह, दलीप सिंह, कुंवर सिंह, राम सिंह, भगवान सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

संबंधित समाचार