बहराइच: दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। शहर के चौक बाजार में स्थित एक बक्से की दुकान में बारिश के बीच अज्ञात कारणों से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो गया। कोतवाली नगर के चौक बाजार के बिसात खाना गली में राजू बक्से की दुकान …

बहराइच। शहर के चौक बाजार में स्थित एक बक्से की दुकान में बारिश के बीच अज्ञात कारणों से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो गया।

कोतवाली नगर के चौक बाजार के बिसात खाना गली में राजू बक्से की दुकान का संचालन करते हैं। अज्ञात कारणों से दुकान के अंदर आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से लपटें उठती देख सूचना दी। मौके पर कोतवाली नगर पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई।

सभी ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाया। एक घंटे बाद आग बुझ सकी। राजू के मुताबिक अग्निकांड में दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं बारिश के चलते आग बुझाने में आसानी हुई। वरना अन्य दुकान भी चपेट में आ जाती। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: खगोलीय विज्ञान के साथ स्मार्ट क्लास भी ज्वाइन करेंगे प्राथमिक विद्यालय के बच्चे- डीएम

संबंधित समाचार