मस्जिद शाहदरा की 27 बीघा जमीन पर कब्जा कर रहे हैं सतीश मिश्रा: कल्बे जवाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार संवाददाता/लखनऊ। प्रमुख शिया धर्मगुरु और एतिहासिक आसिफी मस्जिद के इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा पर मोहान रोड स्थित मस्जिद वक्फ शाहदरा की 27 बीघा 2 बिस्वा जमीन को हड़पने की कोशिश करने और एसडीएम सरोजनीनगर पर उनकी मदद करने का आरोप …

अमृत विचार संवाददाता/लखनऊ। प्रमुख शिया धर्मगुरु और एतिहासिक आसिफी मस्जिद के इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा पर मोहान रोड स्थित मस्जिद वक्फ शाहदरा की 27 बीघा 2 बिस्वा जमीन को हड़पने की कोशिश करने और एसडीएम सरोजनीनगर पर उनकी मदद करने का आरोप लगाया है।

मौलाना कल्बे जवाद ने अपने आवास पर गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वक्फ पर होने वाले कब्जों को रोकने की जिम्मेदारी जिला मजिस्ट्रेट की है क्योंकि उनके पास अपर वक्फ आयुक्त का भी पद होता है। मौलाना कल्बे जवाद ने एलान किया है कि 19 सितम्बर को शाम 5 बजे वह इस सम्बन्ध में डीएम से मुलाकात करने जायेंगे।

मौलाना कल्बे जवाद ने कहा है कि सतीश चन्द्र मिश्रा आजम खां की तरह से वक्फ की जमीनों पर कब्जा करके अपनी यूनिवर्सिटी को बड़ा करना चाहते हैं। वह पिछले काफी समय से वक्फ मस्जिद शहादरा की जमीन को हड़पने की कोशिश के रहे हैं। उन्होंने बताया कि सतीश मिश्रा के लोग पहले भी मस्जिद की जमीन पर कब्जा करने के लिए जेसीबी लेकर पहुंच चुके हैं लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से वह कब्जा नहीं कर पाए।

मौलाना कल्बे जवाद ने बताया कि शहादरा मस्जिद के मुतवल्ली बाकर मेंहदी की शिकायत पर एसडीएम सदर ने गुरुवार को शाम चार बजे जांच करने का आश्वासन दिया था और वक्फ बोर्ड के अधिकारियों को अभिलेखों के साथ मौके पर बुलाया था लेकिन आज सुबह से ही मस्जिद की जमीन पर एसडीएम की मौजूदगी में मस्जिद की जमीन पर तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। तमाम हरे-भरे पेड़ काट डाले गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

मौलाना ने कहा कि 19 सितम्बर को वह डीएम से मुलाकात कर उन्हें यह जानकारी दी जायेगी कि जब शहादरा मस्जिद के सारे कागजात मौजूद हैं तो फिर सतीश चन्द्र मिश्रा अपनी यूनिवर्सिटी के लिए मस्जिद की जमीन पर कब्जा कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब एसडीएम को वक्फ के कागजात की जांच करनी थी तो फिर वह किसके इशारे पर तोड़फोड़ करने और कब्जा कराने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद ट्रस्ट 22 साल से डीएम के अधिकार क्षेत्र में है लेकिन एक बार भी उसका ऑडिट नहीं किया गया।

मौलाना कल्बे जवाद ने आरोप लगाया कि अधिकारी सरकार की पाॅलिसी के खिलाफ काम कर रहे हैं। शहीद पथ पर शिया वक्फ बोर्ड की 400 बीघा जमीन पर कब्जा है। कर्बला अब्बास बाग़ की जमीन पर अवैध कब्जे हैं। वक्फ मलका गेती की 90 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे हैं। इमामबाड़ा गुफरानमआब की जमीन पर अवैध कब्जे हैं। मौलाना कल्बे जवाद ने एलान किया है कि 19 सितम्बर को व्हील चेयर पर बैठकर वह डीएम आवास तक मार्च करेंगे। मौलाना अभी हाल में दिल्ली से घुटनों का आपरेशन कराकर वापस लौटे हैं, इसलिए पैदल चलने की स्थिति में नहीं हैं इसलिए इस मार्च के लिए वह व्हील चेयर का सहारा लेंगे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: कल्बे जवाद ने माहे मुहर्रम की नवीं मजलिस में कहा- पैगम्बर ने फरमाया अगर…

संबंधित समाचार