लखनऊ: ओपी राजभर ने विधायकों संग की बैठक, सदन में उठाएंगे ये मुद्दा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। आज से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसको लेकर जहाँ प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति तैयार कि है तो वहीं कभी सपा के सहयोगी रहे ओपी राजभर भी कुछ मुद्दों को लेकर चर्चा के लिए तैयार हैं। मानसून सत्र से ठीक पहले उन्होंने राजधानी में …

लखनऊ, अमृत विचार। आज से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसको लेकर जहाँ प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति तैयार कि है तो वहीं कभी सपा के सहयोगी रहे ओपी राजभर भी कुछ मुद्दों को लेकर चर्चा के लिए तैयार हैं।

मानसून सत्र से ठीक पहले उन्होंने राजधानी में अपने विधायकों के साथ बैठक की है। इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि विधान सभा सत्र में हमारा मुद्दा भूमाफिया,बेरोजगारी व कानून व्यवस्था होगा। उन्होंने कहा कि सदन में इस मुद्दे को पूरे जोर शोर से उठाएंगे।

यह भी पढ़ें-मानसून सत्र: आमने-सामने होंगे सीएम योगी और अखिलेश, थोड़ी देर में पैदल मार्च करेंगे सपा विधायक

संबंधित समाचार