नोएडा हादसा: सीएम योगी ने जताया शोक, मृतकों को दी चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार को हुए हादसे में मृतकों को सीएम योगी ने चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घटना पर शोक जताया है साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि नोएडा के सेक्टर 21 में …
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार को हुए हादसे में मृतकों को सीएम योगी ने चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घटना पर शोक जताया है साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि नोएडा के सेक्टर 21 में निर्माणाधीन दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत ही सूचना है। वहीं, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस हादसे की जांच करने के निर्देश भी डीएम ने दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें-मुरादाबाद : नशेड़ी पति ने तोड़ा मोबाइल फोन तो बीवी ने दर्ज कराया मुकदमा दर्ज
