रामनगर: 15 अक्टूबर से शुरू होगी कार्बेट नेशनल पार्क में सफारी, फोटो जोन बना पर्यटकों की पंसद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामनगर, अमृत विचार। जिम कार्बेट नेशनल पार्क में सफारी 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में पर्यटकों के लिए फाटो जाने तैयार किया जा रहा है। अभी तब मैनुअल टिकट ही लिया जाता था लेकिन अब इस जोन में भी जिप्सी सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग …

रामनगर, अमृत विचार। जिम कार्बेट नेशनल पार्क में सफारी 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में पर्यटकों के लिए फाटो जाने तैयार किया जा रहा है। अभी तब मैनुअल टिकट ही लिया जाता था लेकिन अब इस जोन में भी जिप्सी सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने जा रही है।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने पर्यटकों को लुभाने के लिए जनवरी में वन क्षेत्र में फाटो पर्यटन जोन की शुरुआत की। पर्यटक फाटो पर्यटन जोन को भी काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि यहां भी पर्यटकों को बुकिंग नहीं मिल पा रही है। इस जोन में सुबह शाम सफारी के 50-50 परमिट ही निर्धारित है।

पर्यटकों को परमिट लेने के लिए रामनगर से 28 किलोमीटर दूर फाटो गेट पर जिप्सी बुक कराकर जाना पड़ता है। यदि परमिट हुआ तो पर्यटक सफारी के लिए चला जाता है, यदि परमिट पूरे हो गए तो पर्यटक को फिर बिना घुमे ही मायूस होकर वापस रामनगर आना पड़ता है। उसमें भी उसका समय तो बर्बाद हुआ ही साथ ही फाटो आने जाने के लिए जिप्सी का आने जाने का खर्चा अलग से देना पड़ता है।

इस समस्या को देखते हुए फाटो जोन में सफारी के परमिट कार्बेट पार्क की तर्ज पर एडवांस आनलाइन करने की योजना पर डीएफओ कुंदन कुमार काम कर रहे हैं। डीएफओ ने बताया कि विधायक की ओर से भी सुझाव आया है कि फाटो की आनलाइन बुकिंग कार्बेट की तर्ज पर कराने के लिए कहा गया है। इस पर कार्रवाई चल रही है।

अभी तक फाटो के लिए परमिट फाटो गेट से ही मिलते हैं। पर्यटक रामनगर आकर चालक से संपर्क कर जिप्सी का रेट तय करता है। उसके बाद परमिट लेने के लिए जिप्सी को तेज भगाना चालकों की मजबूरी होती है। इसे लेकर पहले पहुंचने की जिप्सी चालकों में होड़ भी रहती है। इसी वजह से पूर्व में फाटो गेट पहुंचने से पहले ही जिप्सी पलटने की तीन घटनाएं हो चुकी है।

 

संबंधित समाचार