आशुतोष राणा की वेबसीरीज कर्म युद्ध का ट्रेलर रिलीज, देख सकेंगे इस दिन
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा की वेबसीरीज कर्मयुद्ध का ट्रेलर रिलीज हो गया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेबसीरीज कर्म युद्ध में आशुतोष राणा, सतीश कौशिक और पाउली दाम ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस वेबसीरीज की कहानी कोलकाता में सेट है और रॉय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। वेबसीरीज के एपिसोड्स 30 सितम्बर को …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा की वेबसीरीज कर्मयुद्ध का ट्रेलर रिलीज हो गया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेबसीरीज कर्म युद्ध में आशुतोष राणा, सतीश कौशिक और पाउली दाम ने मुख्य भूमिका निभाई है।
इस वेबसीरीज की कहानी कोलकाता में सेट है और रॉय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। वेबसीरीज के एपिसोड्स 30 सितम्बर को रिलीज कर दिये जाएंगे। सोशल मीडिया में कर्मयुद्ध का ट्रेलर शेयर करने के साथ लिखा गया है, रॉयज के लिए सिटी ऑफ जॉय खूनी जंग में बदल गया।
कर्मयुद्ध 30 सितम्बर से @DisneyPlus पर.. ?? https://t.co/ibBpS00CNY
— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) September 20, 2022
ट्रेलर की शुरुआत में आशुतोष राणा का किरदार कहता नजर आता है कि जब परिवार पर मुसीबत आती है तो एक और एक ग्यारह नहीं एक हो जाता है। इस वेबसीरीज में जगदीश खट्टर, चंदन रॉय सान्याल, अंजना सुखानी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
ये भी पढ़ें:-आयुष्मान की ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी-ड्रामा है फिल्म
