बरेली सिटी से मथुरापुर तक जायरीन के लिए मिलेगी निशुल्क बस सेवा की सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत के 104वें उर्स-ए-रजवी का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। मथुरापुर में भी उर्स की रस्में अदा की जाएगी। जो काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती में होंगी। जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां सदारत व जमात रजा के राष्ट्रीय …

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत के 104वें उर्स-ए-रजवी का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। मथुरापुर में भी उर्स की रस्में अदा की जाएगी। जो काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती में होंगी। जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां सदारत व जमात रजा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां देखरेख करेंगे।

उर्स कोर कमेटी के शमीम अहमद ने बताया कि जायरीन की सुविधा के लिए सिटी स्टेशन से मदरसा जामियातुर रजा तक 21 सितंबर सुबह 09 बजे से 23 सितंबर दोपहर 2 बजे तक निशुल्क बसों का इंतजाम किया गया है। जो तीनों दिन 24 घंटे जायरीन के लिए उपलब्ध रहेंगी। जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि मदरसा जामियातुर्रजा जायरीन के लिए तैयार किया गया है।

मंगलवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के जमात रजा-ए-मुस्तफा की उर्स कोर कमेटी की टीम फरमान मियां के साथ मदरसा जामियातुर्रजा पहुंची। टीम ने साफ-सफाई, स्टील लाइट, लंगर, स्टेज, पंडाल, शौचालय, वुजू, पानी, साउंड आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

फरमान मियां ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ की। इस मौके पर डाक्टर मेहंदी हसन, शमीम अहमद, हाफिज इकराम रजा खां, मोईन खान, समरान खान, कौसर अली, फैजान रजा आदि लोग मौजूद रहें। वहीं जामियातुर रजा के आईटी सेल प्रभारी अतीक अहमद ने बताया जो लोग उर्स में नहीं आ पा रहे हैं उनके लिए ऑनलाइन लिंक जारी किए गए हैं। वे ऑनलाइन घर बैठे उर्स के कार्यक्रम सुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: रेलवे यार्ड से लोहा चुराने वाले दो आरोपियों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार