हल्द्वानी: वन प्लस के शोरूम में हुई सवा करोड़ की चोरी में महिला मास्टर माइंड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर वन प्लस मोबाइल के शोरूम में हुई सवा करोड़ की चोरी के पीछे एक महिला का दिमाग है। पड़ताल में जुटी एसओजी न सिर्फ इस महिला के बेहद करीब है, बल्कि चोरी गये मोबाइल भी बरामद होने की पूरी संभावना है। दावा है कि इस मामले में पुलिस जल्द …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर वन प्लस मोबाइल के शोरूम में हुई सवा करोड़ की चोरी के पीछे एक महिला का दिमाग है। पड़ताल में जुटी एसओजी न सिर्फ इस महिला के बेहद करीब है, बल्कि चोरी गये मोबाइल भी बरामद होने की पूरी संभावना है। दावा है कि इस मामले में पुलिस जल्द ही कुछ बड़े खुलासे कर सकती है।

बता दें बीती 9 सितंबर को घोड़ासन गैंग ने नैनीताल रोड पर वन प्लस मोबाइल के शोरूम का शटर उठाकर सवा करोड़ के मोबाइल पार कर दिए थे। इस मामले में घोड़ासन गैंग को गिरफ्त में लेने के लिए जिले की एसओजी समेत पांच टीमें लगाई गईं और सफलता मिली। पुलिस ने घटना में शामिल रेकी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया और उनसे चोरी के छह मोबाइल भी बरामद किए।

इसके बाद एसओजी को बाकियों की तलाश में लगाया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना में कुल 10 लोग शामिल थे, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो पता लगा कि इस पूरी वारदात में 10 नहीं बल्कि 11 लोग शामिल हैं और ये ग्यारहवीं एक महिला है। सूत्रों की मानें तो ये महिला नेपाल में सक्रिय एक गैंग से जुड़ी है और इस वारदात की पूरी रूपरेखा तय की। यानी यही महिला पूरी वारदात की मास्टर माइंड है।

बताया जा रहा है कि जांच में जुटी एसओजी को यह पता लग चुका है कि घोड़ासन गैंग ने हल्द्वानी से माल उड़ाने के बाद बिहार में कहां और किसको दिया। चोरी का ये माल अब कहां है, एसओजी यह भी पता लगा चुकी है, लेकिन बरामदगी में अभी कुछ अड़चनें हैं। मामले में जुड़ी 11वीं महिला, जिसे मास्टर माइंड माना जा रहा है वो भी रडार पर है। एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि एसओजी इस मामले की पड़ताल में जुटी है। हम चोरी के इस मामले में कुछ और खुलासे के बेहद करीब हैं। कुछ अहम इनपुट मिले हैं, जिस पर टीम काम कर रही है। जल्द ही टीम को बड़ी कामयाबी मिल सकती है।

संबंधित समाचार