ओएलएक्स पर एक्टिवा का विज्ञापन देकर हड़पे 51 हजार रुपये
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में जालसाजों ने ओएलएक्स पर एक्टिवा बेचने का झांसा देते हुए आयुक्त राज्यकर मुख्यालय के वरिष्ठ सहायक से 51 हजार रुपये हड़पे लिए है। ठगे जाने के बाद पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ विकासनगर कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। विकास थानाक्षेत्र के सेक्टर- 6 निवासी अखिलेश …
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में जालसाजों ने ओएलएक्स पर एक्टिवा बेचने का झांसा देते हुए आयुक्त राज्यकर मुख्यालय के वरिष्ठ सहायक से 51 हजार रुपये हड़पे लिए है। ठगे जाने के बाद पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ विकासनगर कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
विकास थानाक्षेत्र के सेक्टर- 6 निवासी अखिलेश कुमार शुक्ला के मुताबिक, कुछ दिन पहले उन्होंने ओएलएक्स पर एक्टिवा का विज्ञापन देखा। इसके बाद विज्ञापन पर दिए गये नंबर पर संपर्क किया। पीड़ित ने बताया कि कॉल रिसीव करने वाले जालसाज ने अपना परिचय बतौर सैन्यकर्मी के रुप में दिया था। इसके बाद उनका सौदा 21 हजार रूपय में तय हुआ था। इसके एवज में जालसाज ने एक हजार रुपये एडवांस देने की बात कही थी।
जालसाज पर भरोसा कर पीड़ित के खाते में एक हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि रुपये देने के बाद जालसाज ने उसने आर्मी कोरियर के नाम पर 2150 रुपये और जीपीएस चार्ज के नाम पर 9990 जमा करा लिए। यही नहीं टोल चार्ज के नाम पर भी जालसाज ने दो किस्तों में 30 तीस 240 रुपये समेत अन्य मद में करीब 51 हजार 380 रुपये हड़प लिए। रुपये ट्रांसफर करने के बाद जालसाज ने उन्हें एक्टिवा नहीं दी। जब पीड़ित ने विरोध किया तो गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद पीड़ित ने विकासनगर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें:- हल्द्वानी: ओएलएक्स और गूगल पर जालसाजी का जाल, फंसे तो कंगाल
