चेहल्लुम: अयोध्या में अजादारों ने दहकते अंगारों पर किया मातम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सोहावल, अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के शेखपुर जाफर में चेहल्लुम मनाया गया। इस मौके पर अजादारों ने दहकते अंगारों पर मातम किया। जुलूस में विभिन्न अंजुमनों ने नौहाख्वानी और सीनाजनी की। मौलाना सैय्यद आबिद हुसैन रजा ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने कर्बला में शहादत देकर इस्लाम को बचाया। उन्होंने …

सोहावल, अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के शेखपुर जाफर में चेहल्लुम मनाया गया। इस मौके पर अजादारों ने दहकते अंगारों पर मातम किया। जुलूस में विभिन्न अंजुमनों ने नौहाख्वानी और सीनाजनी की। मौलाना सैय्यद आबिद हुसैन रजा ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने कर्बला में शहादत देकर इस्लाम को बचाया।

उन्होंने कहा कि यजीदी फौज ने उन पर और परिवार पर जुल्म ढाए। तीन दिनों तक पानी और खाना बंद रखा। उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों को कत्ल करने के बाद औरतों और बच्चों के साथ भी अत्याचार किया गया।

ग्राम शेखपुर जाफर में मोहम्मद साबिर, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद फैयाज, इमरान खान, राम सागर, मोहम्मद अजीज, मोहम्मद मोइन, अब्दुल कादिर , मोहम्मद बशीर सहित सैकड़ों ग्रामीणों के सहयोग से चेहल्लुम का आयोजन किया। अंजुमन अब्बासिया निमोली, कोला शरीफ़ की अंजुमन ने भी मातम किया। इस मौके पर भारी संख्या में अजादार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बाहुबली नेता व सपा विधायक अभय सिंह पर खब्बू तिवारी ने किया पलटवार

संबंधित समाचार