हल्द्वानी: बेशर्मी छोड़कर धरना स्थल बुद्ध पार्क पहुंचे सीनियर नर्सेज बेरोजगार, तभी सुध लेगी धामी सरकार
हल्द्वानी, अमृत विचार। हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था…फिल्म का यह डायलॉग पिछले 54 दिनों से हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे नर्सिंग आंदोलन पर सटीक बैठ रहा है। दरअसल नर्सिंग के 2631 पदों वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर कभी बारिश तो कभी सर्द रात में आंदोलन में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था…फिल्म का यह डायलॉग पिछले 54 दिनों से हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे नर्सिंग आंदोलन पर सटीक बैठ रहा है। दरअसल नर्सिंग के 2631 पदों वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर कभी बारिश तो कभी सर्द रात में आंदोलन में डटे गिने चुने नर्सिंग स्टाफ को अपनों का ही साथ नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि सरकार भी एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउडेंशन के बैनर तले आंदोलन कर रहे नर्सिंग स्टाफ की मांगों को अनसुना करने से बाज नहीं आ रही है। अपनों की इस बेरूखी से आंदोलन पर बैठे नर्सिंग स्टाफ का मनोबल भी टूट रहा है।
शुक्रवार को धरना स्थल पर आयोजित सभा में गौरव उप्रेती ने कहा कि प्रदेश के सभी सीनियर नर्सेज बेरोजगार जो घरों में बैठे हैं, उन्हें अपनी बेशर्मी छोड़कर धरना स्थल पहुंचना चाहिए। मुकेश ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि उत्तराखंड में बेरोजगार नर्सेज में एकता नहीं है। नर्सेज को एकता का परिचय देते हुए सरकार के खिलाफ संगठित होकर अपने हक के लिए लड़ना चाहिए। यही वजह है कि 54 दिन बाद भी सरकार नर्सेज बेरोजगारों की सुध लेने को तैयार नहीं है।
इस मौके पर एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउडेंशन के प्रदेश अध्यक्ष बबलू, रघुवीर सिंह ढिल्लो, भगवती प्रसाद, राजेश कुमार, उपाध्यक्ष दीपक मनकोटी, कार्तिक उपाध्याय आदि रहे।
