लखनऊ: इण्डियन स्वच्छता लीग में बोले मंत्री एके शर्मा- कहीं कोई गंदगी फैलाये तो उसे रोकें
लखनऊ। जहां भी आप लोगों को कूड़ा अथवा गंदगी डालते या फैलाते हुये देखें, उनको तत्काल रोकिये और कहिये भाई साहब साफ सुथरी जगह को गंदा मत करिये। यह बातें उत्तर प्रदेश के नगर विकास, उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत मंत्री एके शर्मा ने सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इण्डियन स्वच्छता लीग में बतौर मुख्य …
लखनऊ। जहां भी आप लोगों को कूड़ा अथवा गंदगी डालते या फैलाते हुये देखें, उनको तत्काल रोकिये और कहिये भाई साहब साफ सुथरी जगह को गंदा मत करिये। यह बातें उत्तर प्रदेश के नगर विकास, उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत मंत्री एके शर्मा ने सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इण्डियन स्वच्छता लीग में बतौर मुख्य अतिथि कही।
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मैं स्वयं को सफाई का चौकीदार मानता हूं और मै आप लोगों से यह अपील करता हूं कि जो भी गंदगी फैलाये उसे ऐसा करने से रोकने के लिए निवेदन जरूर करें। उन्होंने कहा कि इस देश,प्रदेश व शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हमें स्वयं कार्य करना होगा। स्वच्छता हम सबको मिलकर करनी है।
यहां बाहर से कोई ओर साफ-सफाई का कार्य करने नहीं आयेगा, बल्कि हमें और आपको यह कार्य मिलकर करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर जो आज रैली निकाली जा रही है। उसका संदेश पूरे देश में जायेगा। स्वच्छता को लेकर इतना बड़ा जन जागृति का अभियान प्रारम्भ होने से लोगों में इसका असर होना तय हैं। दरअसल,आज सुबह स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए नगर निगम की तरफ से एक रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ए के शर्मा,मेयर संयुक्ता भाटिया,नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत कई अधिकारी, स्वच्छता प्रहरी व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। 1090 चौराहे से शुरू हुई रेली में लोग स्वच्छता ही सेवा जैसे बैनर पोस्टर लेकर निकले थे,इस दौरान बंदे मातरम,भारत माता की जय जैसे तमाम नारे लगाते हुये रैली निकाली गयी।
यह भी पढ़ें:-ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- कार्ययोजना बना कर करें कार्य
