बरेली: गौ तस्करों के गैंग लीडर समेत तीन पर लगी गैंगस्टर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। गौ तस्करी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ बारादरी पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है । इसमें गैंग का सरगना भी शामिल है। आरोपियों पर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि फरीदापुर चौधरी निवासी सुभान, खुशबू एनक्लेव निवासी मो. शफी, फाइक एंक्लेव निवासी …

बरेली, अमृत विचार। गौ तस्करी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ बारादरी पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है । इसमें गैंग का सरगना भी शामिल है। आरोपियों पर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि फरीदापुर चौधरी निवासी सुभान, खुशबू एनक्लेव निवासी मो. शफी, फाइक एंक्लेव निवासी सावेज लंबे समय से गौ तस्करी कर रहे थे। सुभान इस गैंग का लीडर है ।आरोपों के खिलाफ इज्जतनगर, फरीदपुर समेत भुता थाने में कई मामले दर्ज हैं। अब इन तीनों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। जल्द ही इनकी संपत्तियों का पता कर उसे फ्रीज कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-रजवी से लौट रहे मुफ्ती-ए-आजम के खलीफा का निधन

संबंधित समाचार