सीएम योगी का अधिकारियों को बड़ा निर्देश, बोले- निजी स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए बनाएं योजना

लखनऊ, अमृत विचार। निजी क्षेत्र के स्पोर्ट्स एकेडमी को सहायता मिले इसके लिए योजना बनाये जाने की जरूरत है,जिससे निजी स्तर पर खेलों के लिए काम कर रहीं स्पोर्ट्स एकेडमी को शासकीय मदद मिल सके। यह बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कही। वह …

लखनऊ, अमृत विचार। निजी क्षेत्र के स्पोर्ट्स एकेडमी को सहायता मिले इसके लिए योजना बनाये जाने की जरूरत है,जिससे निजी स्तर पर खेलों के लिए काम कर रहीं स्पोर्ट्स एकेडमी को शासकीय मदद मिल सके। यह बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कही। वह पांच कालीदास स्थित आवास पर आयोजित प्रतिभावान खिलाड़ियों के आर्शीवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गुजरात में 36वें नेशनल गेम का आयोजन होने जा रहा है। इस खेल में हिस्सा लेने उत्तर प्रदेश से खिलाड़ियों की टीम रवाना हो रही है। उत्तर प्रदेश से नेशनल गेम में हिस्सा लेने वाली अब तक की यह सबसे बड़ी टीम है।

मुख्यमंत्री ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि 15वें नेशनल गेम में यूपी के खिलाड़ियों ने 68 मेडल जीते थे। इस बार जो टीम जा रही है उसमें 462 लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 5 व 6 वर्षों के दौरान खेल के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी है,खेल केवल शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए ही नहीं है, बल्कि स्वयं,अपने गांव,प्रदेश तथा देश का सामार्थ्य व्यक्त करने का एक माध्यम है। इस बार होने वाले खेलों में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी 20 की बजाय 28 खेलों में प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे हैं ,जिन्होंने खुद की रुचि व स्थानीय स्तर पर निजी क्षेत्र के स्पोर्टस एकेडमी के द्वारा किये गये प्रयासों से उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ने में मदद मिली है। इसलिए निजी क्षेत्र के स्पोर्टस एकेडमी को शासकीय सहायता दिये जाने की जरूरत है। जिससे अच्छे खिलाड़ी मिल सकेंगे।

यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: गुजरात से गिरफ्तार हुआ विवाहिता आत्म हत्याकांड का आरोपी

ताजा समाचार

सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस ने मारी ब्रेक, पीछे से DCM टकटाई, पिता-पुत्र घायल
नामांकन से पहले केएल शर्मा का बड़ा बयान, कहा- यह सत्य है कि अमेठी में जंग एक भक्त और एक सेवक के बीच होगी
T20 World Cup 2024 : अजय जडेजा ने कहा- पारी की शुरुआत करें विराट कोहली, रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर उतरें
Farrukhabad: सवारियां बैठाने के विवाद में रोडवेज बसों के स्टाफ में हाथापाई...लोगों ने बीच-बचाव कर मामला कराया शांत
बरेली: मोमोज की दुकान पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चार लोग घायल
मैं राहुल की अम्मा के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था, तब सोनिया अल्लाह-अल्लाह... भाजपा उम्मीदवार दिनेश सिंह ने बोला हमला