Farrukhabad: सवारियां बैठाने के विवाद में रोडवेज बसों के स्टाफ में हाथापाई...लोगों ने बीच-बचाव कर मामला कराया शांत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सवारियां बैठाने के विवाद में रोडवेज बसों के स्टाफ में हाथापाई

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। देहरादून जा रही एक एसी और साधारण बस के स्टाफ में सवारियों को बैठाने को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ी तो हाथापाई हो गई। हालांकि कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। एआरएम ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को गंतव्य की ओर रवाना किया।

कानपुर के विकासनगर डिपो की एक एसी बस सुबह करीब छह बजे देहरादून जाने के लिए बस अड्डे पर पहुंची। उसी समय उरई डिपो की सामान्य बस भी देहरादून जाने के लिए खड़ी थीं। जब कुछ सवारियां पहुंचीं। तो दोनों बसें के चालक-परिचालक अपनी बस में बैठाने के लिए कहने लगे।

साधारण बस के परिचालक ने कम किराया होने की बात कहकर सवारियों को बैठाने का प्रयास किया। तो एसी बस का स्टाफ गुस्सा गया। विवाद यहां तक बढ़ा कि हाथापाई होने लगी। कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को अलग किया। वहां मौजूद फर्रुखाबाद एआरएम अरविंद कुमार मिश्र ने दोनों पक्षों के स्टाफ को बुलाकर समझा बुझाकर शांति से सवारियों को ले जाने के निर्देश दिए। इसके बाद बसें देहरादून के लिए रवाना हो सकीं।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad में सपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी...BJP के नगर अध्यक्ष ने थाने में दी तहरीर

संबंधित समाचार