Farrukhabad में सपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी...BJP के नगर अध्यक्ष ने थाने में दी तहरीर
फर्रुखाबाद में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी में सपा प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ तहरीर
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। पीएम मोदी व गृहमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने में सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
भाजपा के नगर अध्यक्ष विकास पाण्डेय निवासी खड़ियाई सेनापति ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना इरफान-उल-हक कादरी नाम के युवक की एक युवक सामने आई।
जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के पिता के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रहे है। जिससे भाजपाईयों की भावनाएं आहत हुई है। शहर कोतवाल जेपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
