लोकसभा चुनाव 2024: पुराने गिले-शिकवे भुला गले मिले मनोज और दिनेश
रायबरेली, अमृत विचार। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के नामांकन में शामिल होने पहुंचे। सबसे पहले वह राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य और भाजपा प्रत्याशी के साथ सपा के बागी व पूर्व मंत्री डा. मनोज पांडे के घर पर पहुंचे। यहां पर पुराने गिले-शिकवे भुलाकर मनोज पांडेय और दिनेश प्रताप सिंह एक-दूसरे के गले मिले।
साथ ही डिप्टी सीएम को जिले में कमल खिलाने के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद सुपर मार्केट पहुंचे। यहां पर डॉ. मनोज कुमार पांडेय के बेटे राज पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : लखनऊ: CPI नेता अतुल कुमार अंजान का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज
