बरेली: डा. शशि बाला राठी को मिला कला रत्न और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्कर्ष ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डा. राजेंद्र सिंह पुण्डीर ने डा. शशि बाला राठी को कला रत्न और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। 23 सितंबर को अलीगढ़ में उत्कर्ष ललित कला अकादमी के तत्वावधान में वार्ष्णेय कॉलेज अलीगढ़ के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं अलीगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ …

बरेली, अमृत विचार। उत्कर्ष ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डा. राजेंद्र सिंह पुण्डीर ने डा. शशि बाला राठी को कला रत्न और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। 23 सितंबर को अलीगढ़ में उत्कर्ष ललित कला अकादमी के तत्वावधान में वार्ष्णेय कॉलेज अलीगढ़ के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं अलीगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कलाकारों को कला रतन एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल में मनाया गया ग्रीन ट्रेन दिवस, रेल यात्रियों को किया जागरूक

डा. शशि बाला राठी मूल रूप से अलीगढ़ से ही है। सिटी ऑफिस में हुए कार्यक्रम में डा. एनके गुप्ता, डा. अब्दुल हफीज, डा. शचि यादव, डॉक्टर दीवा, डा.शिल्पा जैन, डा. स्वाति गुप्ता, सुधीर खंडूरी, प्रदीप शर्मा, विकास अग्रवाल, यशपाल सिंह, शील क्लासेज के छात्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अधिवक्ताओं का विरोध आंदोलन जारी, आम सभा तय करेगी अग्रिम रणनीति

संबंधित समाचार