अयोध्या : ऊंची बन रही आरसीसी सड़क से लोगों का संकट बढ़ा
अमृत विचार, हैरिंग्टनगंज/ अयोध्या। प्रभात नगर-अलीगंज मार्ग स्थित शाहगंज बाजार में बनाई जा रही आरसीसी सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। पुरानी सड़क से लगभग एक फिट ऊंची बनी इस सड़क के दोनों किनारे पर मिट्टी न गिराए जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार …
अमृत विचार, हैरिंग्टनगंज/ अयोध्या। प्रभात नगर-अलीगंज मार्ग स्थित शाहगंज बाजार में बनाई जा रही आरसीसी सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। पुरानी सड़क से लगभग एक फिट ऊंची बनी इस सड़क के दोनों किनारे पर मिट्टी न गिराए जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बाजार के इस छोर से दूसरे छोर तक दो पहिया वाहनों को चढ़ाना उतारना पूरी तरह से असंभव है।आलम यह है कि विपरीत दिशा से आने वाले दो चार पहिया वाहन वहीं से पास हो सकते हैं जहां दुकानदारों ने अपने दुकानों के सामने स्वयं ईंट या मिट्टी से पटाई की है।
पूर्व प्रधान विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार से बात करने पर मिट्टी गिराई जाएगी का वायदा महीनों से किया जा रहा है लेकिन मिट्टी आज तक नहीं गिराई जा सकी है। क्षेत्रीय लोगों ने सड़क के दोनों तरफ शीघ्र मिट्टी गिरवाए जाने की मांग प्रशासन से की है। जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें:- अमृत विचार अभियान : दावे बड़े-बड़े, हकीकत- वार्ड में टूटी सड़क और नाली
