हल्द्वानी: गोदाम में आग से लाखों का डिस्पोजल सामान खाक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी में डिस्पोजल के सामन के गोदाम में आग लग गई। पलभर में ही आग ने भयावह रूप से ले लिया। आग से गोदाम में रखी दो मोटर साइकिलें भी खाक हो गईं। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब नौ लाख रुपये …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी में डिस्पोजल के सामन के गोदाम में आग लग गई। पलभर में ही आग ने भयावह रूप से ले लिया। आग से गोदाम में रखी दो मोटर साइकिलें भी खाक हो गईं। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब नौ लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

लालडांट स्थित पार्वती इंक्लेव में गौरव शर्मा का डिस्पोजल के सामान का गोदाम है। बताया जाता है कि गुरुवार शाम अचानक गोदाम में आग लग गई। स्थानीय लोगों को इसकी सूचना तब लगी, जब आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल दी। साथ ही राहत कार्य में जुट गए, लेकिन स्थानीय लोगों की कोशिश काम नहीं आई।

इधर, कुछ ही देर में पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम के ऊपरी मंजिल में लगा एसी पिघल गया और टूट कर नीचे गिर गया। मौके पर पहुंचे गोदाम मालिक गौरव ने बताया कि गोदाम में दो बाइकें भी रखी थीं, जो सामान से साथ जल गई। इस आग से करीब नौ लाख का नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि हादसा शार्ट-सर्किट की वजह से हुआ है।

संबंधित समाचार