मथुरा: वनवास जाते प्रभु के साथ चल दिए अयोध्यावासी, वनगमन, दशरथ मरण और केवट लीला का मंचन देख श्रोता हुए भावविभोर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा/कोसीकलां, अमृत विचार। श्री रामलीला संस्थान के तत्वावधान में श्रीरामलीला महोत्सव में पैदल सवारी चित्रकूट मिलन की झांकी आधा दर्जन झांकियों के साथ नगर भ्रमण कर रामलीला मैदान पहुंची। वनगमन, दशरथ मरण एवं केवट लीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि संजीव जाबिया, देशबंधु अग्रवाल ने मुख्य झांकी की आरती उतार शुभारंभ किया।चौदह वर्ष के …

मथुरा/कोसीकलां, अमृत विचार। श्री रामलीला संस्थान के तत्वावधान में श्रीरामलीला महोत्सव में पैदल सवारी चित्रकूट मिलन की झांकी आधा दर्जन झांकियों के साथ नगर भ्रमण कर रामलीला मैदान पहुंची। वनगमन, दशरथ मरण एवं केवट लीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि संजीव जाबिया, देशबंधु अग्रवाल ने मुख्य झांकी की आरती उतार शुभारंभ किया।चौदह वर्ष के वनवास को जाते राम-लक्ष्मण व माता सीता, केवट के साथ भगवान राम-लक्ष्मण एवं माता सीता, गंगा पार कराते भील एव भिलनी, अन्धे माता-पिता को तीर्थ यात्रा कराते श्रवण कुमार आदि सहित आधा दर्जन झांकियां निकाली गयी।

झांकियां ब्राहम्ण धर्मशाला से नगर भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पहुंची। जहां वनगमन, दशरथ मरण एवं केवट लीला का मंचान किया गया। जिसका संचालन मेला आचार्य पं0 मोरमुकुट शास्त्री, लीला निर्देशक पं0 सत्यनारायण पुरोहित व रामलीला संस्थान के समस्त पदाधिकारी एवं नगर के सैकडो महिला पुरुष आदि उनके पीछे पीछे वन की ओर चल रहे थे। रामलीला मैदान में लीला का शुभारंभ वासुदेव गर्ग हवेलिया ने किया।

इस दौरान अशोक जैन, होती चाचा, हरीओम गुप्ता, सुरेश निषाद, हरेन्द्र पाल, कमल किशोर वार्ष्णेय, मुकेश जैन, प्रमोद बठैनिया, राहुल एड., धर्मवीर अग्रवाल, डॉ अमर सिंह पौनिया, भगवत रूहेला, तरूण सेठ, पं0 जगदीश सुपानिया, अमित बठैनिया, लोकेश त्यागी, गोविन्दा चौधरी, सतेन्द्र ठाकुर, दिनेश पुजारी, दीपक शर्मा अदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – मथुरा: महाराजा अग्रसेन के उद्घोषों के बीच धूमधाम से निकली शोभायात्रा

संबंधित समाचार