कानपुर: बीच सड़क शोहदे ने युवती को जड़ा थप्पड़, मां-बेटी ने जमकर पीटा
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर जवाहर नगर के बालाजी चौराहे के पास युवती को छेड़ना एक शोहदे को भारी पड़ गया। रायपुरवा निवासी युवती अपनी मां के साथ किसी काम से जा रही थी। इसीदौरान पीछा कर रहे शोहदे ने युवती को रोक लिया और बीच सड़क पर प्रपोज कर दिया। युवती ने इसका विरोध किया …
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर जवाहर नगर के बालाजी चौराहे के पास युवती को छेड़ना एक शोहदे को भारी पड़ गया। रायपुरवा निवासी युवती अपनी मां के साथ किसी काम से जा रही थी। इसीदौरान पीछा कर रहे शोहदे ने युवती को रोक लिया और बीच सड़क पर प्रपोज कर दिया। युवती ने इसका विरोध किया तो बेखौफ शोहदे ने उसे मां के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया।
जिसके बाद युवती की मां ने शोर मचाया तो वहां मौजूद भीड़ ने शोहदे को दबोच लिया। इसके बाद पब्लिक और मां ने एक के बाद एक कई थप्पड़ शोहदे को जड़ दिया। मौका पाकर शोहदा भाग खड़ा हुआ। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता ने लोकलाज के डर से पुलिस को सूचना नहीं दी है।
युवती की मां ने बताया इलाके का शोहदा उनकी बेटी के पीछे पड़ा है। युवती ने उससे बात करने से मना करने पर नशे की हालत में पहुंचा और छेड़खानी शुरू कर दी। नजीराबाद थाना प्रभारी शारदा चौधरी ने बताया कि उनके पास अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें-हरदोई: बेहद जटिल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाई महिला की जान, जानिये क्या है मामला
