हत्या की आशंका : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मिली लाश, पति फरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार , लखनऊ । चिनहट थानाक्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इस सम्बन्ध में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। आशंका जताई जा रही कि महिला के पति ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर …

अमृत विचार , लखनऊ । चिनहट थानाक्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इस सम्बन्ध में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। आशंका जताई जा रही कि महिला के पति ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।

चिनहट थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, निवासी कृष्णा यादव एक शॉपिंग सेंटर में काम करता था। शनिवार को पुलिस ने उसकी पत्नी आशा (25) का शव घर में बरामद किया। पड़ोसियों को भनक लगने पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रुम पर कॉल पर करते हुए सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेजवा दिया। इसके बाद मृतका के मायके वालों को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से मृतका का पति फरार है। मृतका के मायके वालों का कहना है कि हाल ही में कृष्णा की नौकरी छूट गई थी।

उसके बाद वह नानवेज का ठेला लगाने लगा था। प्रथम दृष्टिया से परिवारिक कलह में महिला की गला घोटकर हत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट और मायके पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मृतका के मायके पक्ष ने बताया कि बस्ती जनपद के भरतपुर कुठआ निवासी कृष्णा ने आशा से दो साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। उसके बाद से वह मटियारी स्थित हिमसिटी कॉलोनी में किराए के मकान में कमरा लेकर रहने लगा। शानिवार को मकान मालकिन आशा से मिलने आई थी। जब उसने आशा को फर्श पर मृत अवस्था में पाया तो वह शोर मचाने लगी। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा शख्स, आठ माह की गर्भवती महिला की हुई थी हत्या

संबंधित समाचार