स्वच्छ सर्वेक्षण में मुरादाबाद नगर निगम को मिला प्रदेश में 8वीं, देश में 95वीं रैंक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वच्छ सर्वेक्षण में काम की बेहतरी का परिणाम नगर को मिला है। स्मार्ट सिटी के कार्यों में आई तेजी और सफाई व्यवस्था में सुधार के चलते स्वच्छ सर्वेक्षण की जारी रैंकिंग में नगर निगम को प्रदेश में आठवां और देश में 95वां स्थान हासिल हुआ है। नगर आयुक्त संजय चौहान, पर्यावरण अभियंता …

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वच्छ सर्वेक्षण में काम की बेहतरी का परिणाम नगर को मिला है। स्मार्ट सिटी के कार्यों में आई तेजी और सफाई व्यवस्था में सुधार के चलते स्वच्छ सर्वेक्षण की जारी रैंकिंग में नगर निगम को प्रदेश में आठवां और देश में 95वां स्थान हासिल हुआ है। नगर आयुक्त संजय चौहान, पर्यावरण अभियंता राजीव राठी ने इसका स्वागत कर सभी की मेहनत का नतीजा बताया है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : हरियाणा की महिला ने पुलिसकर्मी को ‘हनी ट्रैप’ में फंसाया, ऐंठे चार लाख रुपये…छानबीन में जुटी पुलिस

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से कराए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण के क्रम में जारी रैंक में मुरादाबाद नगर निगम की रैंक पिछले चार महीने से बेहतर हुआ है। इसके पहले नगर निगम इस सूची में प्रदेश में 13वें स्थान पर था। अब इसमें सुधार होकर 8वां नंबर हासिल हुआ है।

स्वच्छ सर्वेक्षण की इस रैंक में सभी कैटेगरी में निगम को 50 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है। जबकि सड़कों, जलाशयों, बाजार और आवासीय क्षेत्र की सफाई में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल होने पर निगम के अधिकारियों ने इसे समेकित प्रयास और समर्पण का परिणाम बताया है।

निगम के पर्यावरण अभियंता राजीव राठी का कहना है कि कूड़ा पृथक्करण और पब्लिक शौचालय की सफाई , ड्रेनेज सिस्टम और शहर के सौंदर्यीकरण के काम में 50-75 फीसदी अंक हासिल हुआ है इसमें और सुधार किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी मिशन के मुख्य अभियंता अनिल कुमार मित्तल ने बेहतर रैंक मिलने पर खुशी जताई है। कहा कि सामूहिक प्रयास से काम बेहतर हो रहा है। इसमें निगम और स्मार्ट सिटी मिशन के अधिकारी और पूरी टीम लगन से जुटी है। मीडिया से मिल रहे सकारात्मक फीडबैक और सुझाव की भी इसमें अहम भूमिका है। भविष्य में और बेहतर रैंक हासिल करने का प्रयास जारी रहेगा। नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है।

बरेली से बेहतर है मुरादाबाद की रैंक
स्वच्छ सर्वेक्षण की ताजा रैंकिंग में मुरादाबाद नगर निगम की रैंक बरेली से बेहतर है। बरेली नगर निगम की प्रदेश में 13वीं और देश में 137वीं रैंक मिली है। जबकि मुरादाबाद नगर निगम की रैंक प्रदेश में आठवीं और देश में 95 है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : चेंबर के निर्माण को लेकर न्यायिक अधिकारी से हुआ विवाद, हंगामा

संबंधित समाचार