मुरादाबाद : चलती ट्रेन में अवैध वेंडर ने यात्री से की अभद्रता, रेलमंत्री को ट्वीट कर घटना के बारे में बताया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन व चलती ट्रेनों में अवैध वेंडरों के अपना कब्जा कर लिया है। एक दिन पहले ही मुरादाबाद से होकर गुजरी एक ट्रेन में अवैध वेंडर चने बेचने के लिए चढ़ गया। एक यात्री ने घटिया चने बेचने का विरोध किया तो युवक ने यात्री से अभद्रता की। यात्री ने रेलमंत्री …

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन व चलती ट्रेनों में अवैध वेंडरों के अपना कब्जा कर लिया है। एक दिन पहले ही मुरादाबाद से होकर गुजरी एक ट्रेन में अवैध वेंडर चने बेचने के लिए चढ़ गया। एक यात्री ने घटिया चने बेचने का विरोध किया तो युवक ने यात्री से अभद्रता की। यात्री ने रेलमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को ट्वीट घटना के बारे में जानकारी साझा की है।

ट्रेन में चने बेचने की शिकायत यात्री ने रेलमंत्री व अन्य अधिकारी को ट्वीट करके दी।
ट्रेन में चने बेचने की शिकायत यात्री ने रेलमंत्री व अन्य अधिकारी को ट्वीट करके दी।

रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते अवैध वेंडर ट्रेनों में खाद्य पदार्थ बेचने के लिए मनमानी कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच व छह पर लाइनपार की ओर से अवैध वेंडरों का आगमन होता है। वे ट्रेन आते ही अवैध रूप से सामान बेचने आते हैं।

एक दिन पहले ही किशनगंज से अजमेर जाने वाली ट्रेन संख्या 15715में एक अवैध वेंडर चने बेचने के लिए चढ़ गया। यात्री ने युवक से चने खरीदकर खाए तो वह घटिया थे। यात्री ने विरोध किया तो अवैध वेंडर यात्री से अभद्रता की। यात्री ने अवैध वेंडर का फोटो खींच कर रेलमंत्री, रेल मंडल व आरपीएफ को ट्वीट कर दिया, लेकिन जब तक कोई कार्रवाई होती। अवैध वेंडर चलती ट्रेन से भाग चुका था।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पर्दे में पार्षद, पति निभा रहे जिम्मेदारी

 

संबंधित समाचार