Rashami Desai Photos : रश्मि देसाई का सीक्वेंस साड़ी में दिखा कातिलाना अंदाज, बोलीं- मैं खूबसूरत तबाही हूं!

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। रश्मि देसाई टेलीविजन की टॉप और हसीन एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी के साथ-साथ लुक्स, स्टाइल और क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत लिया है। आज किसी शो का हिस्सा बने या न बनें, लेकिन वह लाइमलाइट में जरूर छाई रहती हैं। खासतौर पर उनका स्टाइलिश लुक लोगों का ध्यान …

मुंबई। रश्मि देसाई टेलीविजन की टॉप और हसीन एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी के साथ-साथ लुक्स, स्टाइल और क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत लिया है। आज किसी शो का हिस्सा बने या न बनें, लेकिन वह लाइमलाइट में जरूर छाई रहती हैं। खासतौर पर उनका स्टाइलिश लुक लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच ही लेता है।

अब फिर से रश्मि का लेटेस्ट फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है। इस बार एक्ट्रेस को व्हाइट और ब्लू कलर की सीक्वेंस साड़ी पहने हुए देखा जा रहा है। इसके साथ उन्होंने बैकलेस स्लीवलेस सीक्वेंस वाला ब्लाउज कैरी किया है।

रश्मि ने अपने इस लुक को लाइट मेकअप से कंप्लीट किया है। उन्होंने यहां अपने बालों को ओपन रखा है। वहीं, उनके माथे की बिंदिया इस देसी अवतार में चार चांद लगा रही है। साथ हीओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ फाइनल टच दिया है।

रश्मि देसाई ने अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘मैं एक खूबसूरत तबाही हूं..और ज्यादा भावनाओं को जन्म देने के लिए’। एक्ट्रेस का कैप्शन देख फैंस खुद को रोक नहीं पाए और चुटकी लेने लगे। एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘कोई इतना खूबसूरत कैसे लग सकता है’। तो दूसरे फैन ने लिखा, ‘ओएमजी’। वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘हे भगवान’।

इस सिंपल लुक में भी रश्मि काफी कातिलाना दिख रही हैं। उन्होंने अपने इस अवातर को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के सामने एक से एक पोज दिए हैं। फैंस तो उनके इस लुक पर से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं। एक्ट्रेस की इन फोटोज को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और लाइक की बौछार कर रहे हैं।

रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी। इसके बाद उन्होंने 2009 में हिंदी टीवी सीरियल ‘उतरन’ में काम किया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 13’ समेत कई पॉपलुर शोज में अभिनय दिखा चुकी हैं।

रश्मि के वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय से उन्हें कई शोज में गेस्ट के तौर पर ही देखा जा रहा है। हालांकि, एक्ट्रेस लगातार कई म्यूजिक वीडियोज के लिए साइन कर रही हैं। कुछ समय पहले ही उनका गाना ‘खयालात’ रिलीज हुआ है।

ये भी पढ़ें : Amala Paul Photos : ऑरेंज मोनोकिनी में अमाला पॉल का बोल्ड लुक, तस्वीरें देखकर फैंस भर रहे आहें

संबंधित समाचार