बरेली: संसद भवन में भाषण देने वाले स्वयंसेवकों को दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवकों जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर के ललित हरी मिश्रा व विश्वविद्यालय की छात्रा व संभल निवासी हिमांशी शर्मा ने गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के विषय में संसद भवन के केंद्रीय कक्ष अपनी प्रस्तुति दी। कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने दोनों छात्रों …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवकों जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर के ललित हरी मिश्रा व विश्वविद्यालय की छात्रा व संभल निवासी हिमांशी शर्मा ने गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के विषय में संसद भवन के केंद्रीय कक्ष अपनी प्रस्तुति दी।

कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि अब विश्वविद्यालय के छात्र ब्रांड एंबेसडर भी हैं। राष्ट्रपति भवन से लेकर संसद भवन तक विश्वविद्यालय का परचम लहरा रहे हैं। कुलसचिव डा. राजीव कुमार एवं एनएसएस समन्वयक डा. सोमपाल सिंह ने भी दोनों छात्रों को बधाई दी।

ये भी पढ़ें – बरेली: मरीजों को घर के करीब में मिल सकेगा, परामर्श और इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने उठाया ये कदम

संबंधित समाचार