बरेली: भाई से कहासुनी होने पर युवती ने पिया तेजाब, जानें क्या है पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। भाई से मामूली कहासुनी होने पर बहन ने घर में रखा तेजाब पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर युवती को सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में दौड़ रहे देहात परमिट के …

बरेली, अमृत विचार। भाई से मामूली कहासुनी होने पर बहन ने घर में रखा तेजाब पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर युवती को सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में दौड़ रहे देहात परमिट के ऑटो, अभियान चलाकर काटे कई चालान

भमौरा थाना क्षेत्र के हररामपुर गांव के रहने वाले सत्यपाल मजदूरी करते हैं। घर में पत्नी,  बेटी पूजा और बेटा सनी रहता है। सोमवार की रात किसी बात को लेकर पूजा और सनी में कहासुनी हो गई। जिसके बाद पूजा ने घर में रखा हुआ तेजाब पी लिया।

हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत ज्यादा गंभीर बताकर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जिसके बाद किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: तमंचे के साथ युवक का फोटो वायरल, ट्वीट कर की शिकायत

संबंधित समाचार