शस्त्र पूजन के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मनाया विजय दशमी उत्सव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लालगंज के स्वयंसेवकों ने विजयादशमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया है ।नगर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर मे ध्वजारोहण के साथ संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने शस्त्र के रूप में गणवेश में शामिल दंड की पूजा कर भारत को …

अमृत विचार, रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लालगंज के स्वयंसेवकों ने विजयादशमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया है ।नगर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर मे ध्वजारोहण के साथ संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने शस्त्र के रूप में गणवेश में शामिल दंड की पूजा कर भारत को अखंड राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लिया ।

कार्यक्रम में बोलते हुए शीतला गुप्ता ने कहा कि विजयदशमी के दिन सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार ने आर एस एस की स्थापना की थी तभी से संघ के स्वयंसेवक विजयदशमी के दिन स्थापना दिवस मनाते हैं ।उन्होंने कहा कि समरसता को अंगीकार कर स्वयं सेवकों को समाज का कार्य करना चाहिए तभी राष्ट्र परम वैभव को प्राप्त होगा ।

इस अवसर पर जिला व्यवस्था प्रमुख सतीश त्रिवेदी, जिला संपर्क प्रमुख सचिन रस्तोगी, बिहिपके प्रांतीय उपाध्यक्ष रामगोपाल त्रिपाठी, दीपक अवस्थी ,इंद्रेश सिंह ,नागेंद्र सिंह ,सुशील शुक्ला ,हरि शंकर गुप्ता, रविनंदन सिंह चौहान, रमाशंकर बाजपेई, केसी गुप्ता, रविशंकर बाजपेई ,भास्कर, तूफानी सिंह, शिव प्रकाश पांडे, अरुण कुमार सिंह ,सुरेंद्र गुप्ता, देवांश समर्थ गुप्ता ,राजेश साहू, कैलाश बाजपेई ,शिवाकांत द्विवेदी गणेश बाजपेई रामशरण अग्निहोत्री आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

संबंधित समाचार