पीलीभीत: कलेक्ट्रेट परिसर में सांप निकलने की सूचना, मची भगदड़
पीलीभीत, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल में सांप निकलने की सूचना पर भगदड़ मच गई। सांप को निकालने के लिए कर्मचारी जुट गए और फिर पूरी मोटरसाइकिल के पुर्जे-पुर्जे खोल डाले। हालांकि, किसी को सांप नहीं मिल सका। गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे विकास भवन परिसर में एक कर्मचारी ने बाइक में सांप …
पीलीभीत, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल में सांप निकलने की सूचना पर भगदड़ मच गई। सांप को निकालने के लिए कर्मचारी जुट गए और फिर पूरी मोटरसाइकिल के पुर्जे-पुर्जे खोल डाले। हालांकि, किसी को सांप नहीं मिल सका।
गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे विकास भवन परिसर में एक कर्मचारी ने बाइक में सांप घुसते हुए देखा। जिसके बाद बाइक में सांप-सांप की सूचना पर भगदड़ मच गया। हर कोई मौके पर जुटने लगा। कई कर्मचारियों ने मिलकर पूरी मोटरसाइकिल को खोल दिया। लेकिन सांप फिर भी नहीं मिल सका। जिसके बाद सभी कर्मचारी अपने दफ्तरों की ओर चले गए।
ये भी पढ़ें : पीलीभीत: शौच के लिए गई 14 वर्षीय लड़की के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार