हल्द्वानी: नैनीताल तक आए मुख्यमंत्री जी! 67 दिन से धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ का हाल तक नहीं पूछा
हल्द्वानी, अमृत विचार। नर्सिंग के 2621 पदों पर वर्षवार स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 67 दिनों से हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग स्टाफ को उम्मीद थी कि बृहस्पतिवार को नैनीताल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री उनकी सुध लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक बार फिर आंदोलनकारी नर्सेज स्टाफ के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नर्सिंग के 2621 पदों पर वर्षवार स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 67 दिनों से हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग स्टाफ को उम्मीद थी कि बृहस्पतिवार को नैनीताल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री उनकी सुध लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक बार फिर आंदोलनकारी नर्सेज स्टाफ के हाथ निराशा लगी। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बबलू ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को युवा मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें थीं, ऐसे में नर्सिंग स्टाफ की जायज मांगों पर सरकार की असंवेदनशीलता दुर्भाग्य का विषय है। इस मौके पर भगवती प्रसाद, मुकेश, रघुवीर सिंह, मोनिष कुमार, कार्तिक, मुकेश कोरंगा, गौरव जसवाल बजेला, भूपेंदर कोरंगा, हिना, हिमांशी, इंगिता, मनीषा, गौरव उप्रेती आदि रहे।
