हॉरर कॉमेडी फ‍िल्‍म में नजर आएंगी कैटरीना कैफ, फोनभूत का मोशन पोस्टर शेयर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म फोनभूत का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोनभूत में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की मुख्य भूमिका है। ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: पहले वीकेंड वार पर मान्या और स्रिजिता की फाइट, कैसे करेंगे रिएक्ट सलमान खान? इस मोशन पोस्टर …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म फोनभूत का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोनभूत में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की मुख्य भूमिका है।

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: पहले वीकेंड वार पर मान्या और स्रिजिता की फाइट, कैसे करेंगे रिएक्ट सलमान खान?

इस मोशन पोस्टर को कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर ट्रेलर के रिलीज डेट की जानकारी दी है। फिल्म का ट्रेलर 10 अक्टूबर को रिलीज होगा। मोशन पोस्टर में फोनभूत के तीनों स्टार्स एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म फोनभूत एक हॉरर कॉमेडी फ‍िल्‍म है, जिसे गुरमीत सिंह ने निर्देशित किया है। वहीं, रितेश सिंधवानी और फरहान अख्‍तर ने मिलकर इस फ‍िल्‍म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 04 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:-आज ही रिलीज हुई Arun Bali की फिल्म ‘GoodBye’, और कह गए दुनिया को अलविदा

 

संबंधित समाचार