महिंद्रा ने लॉन्च किया XUV300 टर्बोस्पोर्ट सीरीज, जानें फीचर्स और कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट सीरीज को लॉन्च किया। यह पहली एसयूवी है, जिसमें बिल्कुल नया 1.2 एल एमस्टालियन टीजीडीआई इंजन दिया गया है। एक्यूवी 300 में नयी पेशकश के साथ पहले से मौजूद डीजल और पेट्रोल टर्बो सीरीज और नयी टर्बोस्पोर्ट सीरीज में से …

मुंबई। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट सीरीज को लॉन्च किया। यह पहली एसयूवी है, जिसमें बिल्कुल नया 1.2 एल एमस्टालियन टीजीडीआई इंजन दिया गया है। एक्यूवी 300 में नयी पेशकश के साथ पहले से मौजूद डीजल और पेट्रोल टर्बो सीरीज और नयी टर्बोस्पोर्ट सीरीज में से अपनी पसंद चुन पाएंगे।

ये भी पढ़ें- New Feature: WhatsApp पर अब कोई नहीं ले पाएगा फोटो-वीडियो के Screenshot

एक्सूयवी 300 टीजीडीआई की कीमत 10.35 लाख रुपये से शुरू होगी और इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.90 लाख रुपये होगी। एक्सयूवी 300 का नया वेरिएंट पांच सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर पहुंच जाता है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट प्रेसिडेंट आर वेलुसामी ने कहा कि टीजीडीआई पावरट्रेन द्वारा संचालित नई टर्बोस्पोर्ट श्रृंखला को रोमांचक ड्राइविंग अनुभव प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए विकसित किया गया है। इसे एड्रेनालाईन-पैक एसयूवी की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए प्रदर्शन, सुरक्षा, आराम और शैली में बढ़त प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- iPhone 14 Plus की बिक्री आज से शुरू, जानिए कीमत, ऑफर और खासियत