आरोग्य भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, सीएम योगी और मनसुख मांडविया ने किया शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। आरोग्य भारती का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार उत्तर प्रदेश में हो रहा हैं। सीएम योगी ने लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में इसका आगाज किया। अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतों के करीब 700 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया …

लखनऊ। आरोग्य भारती का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार उत्तर प्रदेश में हो रहा हैं। सीएम योगी ने लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में इसका आगाज किया। अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रांतों के करीब 700 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाह डॉक्टर मनमोहन वैद्य भी मौजूद रहे।

अधिवेशन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश पंडित कर रहे हैं। लोगों की जिंदगी बचाने का काम आरोग्य भारती ने किया। कोरोना काल में इसने कई काम किए। आज योग की परंपरा से लोग जुड़ रहे हैं। उत्तम आरोग्य भारत की परंपरा है।

यह रहेगा अधिवेशन का एजेंडा

आरोग्य भारती के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र सह संयोजक डाॅ. संग्राम सिंह ने बताया कि आरोग्य भारती स्वास्थ्य के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर काम करने वाला सेवा संगठन है। प्रतिवर्ष संपूर्ण देश के सभी प्रांतों की कार्यकारिणी के सभी कार्यकर्ता अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल बैठक मे शामिल होते हैं। अधिवेशन में विगत वर्ष में संपन्न कार्य की जानकारी, संगठन के वर्तमान कार्यों की समीक्षा और आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी का मंदिर बनाकर कब्जा की गई कृषि विवि की जमीन को खाली नहीं करा रहा तहसील प्रशासन

संबंधित समाचार