बांदा: अनशनकारियों ने भैंस के आगे बीन बजाकर जताया विरोध
बांदा, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी लेखाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर बुंदेलखंड इंसाफ सेना पदाधिकारी अलग-अलग और खास अंदाज में प्रशासन का विरोध कर रहे हैं। बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने बेमियादी अनशन के 21वें दिन भैंस के आगे बीन बजाकर प्रशासन का ध्यान अनशन की ओर आकृष्ट कराते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की। …
बांदा, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी लेखाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर बुंदेलखंड इंसाफ सेना पदाधिकारी अलग-अलग और खास अंदाज में प्रशासन का विरोध कर रहे हैं। बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने बेमियादी अनशन के 21वें दिन भैंस के आगे बीन बजाकर प्रशासन का ध्यान अनशन की ओर आकृष्ट कराते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की।
प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के खंडीय लेखा अधिकारी के भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का स्वतंत्रता स्मारक अशोक लाट में बेमियादी अनशन 21वें दिन शनिवार को भी जारी रहा। इंसाफ सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी ने अपने समर्थकों के साथ भैंस के आगे बीन बजाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। कहा कि आज के समय भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या है। आज हर जगह पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। जिसके कारण गरीब जनता का जीवन यापन संभव नहीं हो पा रहा है। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिएं प्रशासकीय सुधार करना आवश्यक है।
आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी लेखाधिकारी लंबे समय से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। शासन-प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी अब तक न तो जांच की गई और न ही कोई कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, आरके सोनी, राम सजीवन, रामखेलावन, राम सुफल प्रजापति, रामेश्वर, शेखावत, महेश नाथ, भेला, उत्तम सिंह, बलराम समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
