हल्द्वानी: देशभर के कवियों ने बांधा समां, 25 रचनाकार हुए सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय महिला मंच ( उत्तराखंड इकाई) द्वारा अमृता प्रीतम मेमोरियल सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। नवाबी रोड स्थित अरूणोदय धर्मशाला में आयोजित एक सादे से सामारोह में देश भर से पहुंचे कवियों ने प्रतिभाग किया। और एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत करते हुए सामाजिक तानो-बानों को अपने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय महिला मंच ( उत्तराखंड इकाई) द्वारा अमृता प्रीतम मेमोरियल सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। नवाबी रोड स्थित अरूणोदय धर्मशाला में आयोजित एक सादे से सामारोह में देश भर से पहुंचे कवियों ने प्रतिभाग किया। और एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत करते हुए सामाजिक तानो-बानों को अपने अंदाज में पेश किया।

मुख्य अतिथि राघवेन्द्र ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि हेम चन्द्र सकलानी, शिक्षाविद् डा. बीना मथेला, डॉ शशि जोशी और डॉ राधा बाल्मीकि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पलता जोशी ने की। इस मौके पर कथाकार, उपन्यासकार,कवि अमृता प्रीतम को समर्पित पुस्तक ” 21वीं सदी की प्रतिभाशाली कवियित्रियां ” एवं ” उत्तराखंड रचनाकार विशेषांक” का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में 25 रचनाकारों को अमृता प्रीतम मेमोरियल सम्मान से अलंकृत किया गया तथा 8 रचनाकारों को” उत्तराखंड महिला रत्न सम्मान व 4 रचनाकारों को”उत्तराखंड साहित्य भूषण” सम्मान दिया गया।

कवियों ने युवाओं को लिखने के लिए प्रेरित करने के साथ गुम होते ऐसे कवियों और लेखकों को सामने आने का मौका देने की बात कही जो समाज में अलख जगाने का कार्य कर सकें। कार्यक्रम में डा. संगीता पाहुजा,डा. प्रीति आर्या,डा. नीतू भूषण तातेड,अंजनी द्विवेदी “काव्या”, सिंपल शर्मा, डा. शालिनी शर्मा “मुक्ता”, समाज सेविका आशा शुक्ला सहित कई अन्य कवि मौजूद रहे और संचालन मुन्नी पंत ने किया।

“अमृता प्रीतम मैमोरियल अवार्ड सेरेमनी” में सम्मानित होने वाले रचनाकारों की सूची-

“उत्तराखंड साहित्य रत्न सम्मान” से सम्मानित होने वाले रचनाकार –

1- श्री हेमचंद्र सकलानी (वरिष्ठ साहित्यकार – देहरादून)

“अमृता प्रीतम मैमोरियल अवार्ड” से सम्मानित होने वाले महिला रचनाकार –

1- पुष्पलता जोशी “पुष्पांजलि”
(हल्द्वानी)
2- डॉ बीना मथेला
(हल्द्वानी
3- डॉ राधा वाल्मीकि
(पंतनगर)
4- डाॅ शशि जोशी “शशी”
(अल्मोड़ा)
5- डॉ संगीता पाहुजा
(दिल्ली)
6- डॉ प्रीति आर्या
(अल्मोड़ा)
7- डॉ नीतू भूषण तातेड
(मुंबई)
8- डॉ शालिनी शर्मा “मुक्ता”
(बरेली)
9- अंजनी द्विवेदी “काव्या”
(देवरिया – उत्तर प्रदेश)
10- गायत्री पाण्डेय
(ऊधमसिंह नगर)
11- दिव्या दुबे “सृष्टि”
(बुदनी – मध्य प्रदेश)
12- निशा सिम्मी
(साहेबगंज- झारखंड)
13- प्रियंका रस्तोगी
(बाराबंकी)
14- प्रीति मिश्रा
(गोरखपुर)
15- स्वाति कौशल
(दिल्ली)
16- सरिता पाण्डेय
(धनबाद)
17- सिंपल शर्मा
(जामनगर-गुजरात)
18- रजनी मिश्रा
(जयपुर

“राष्ट्र गौरव सम्मान” से सम्मानित होने वाली प्रतिभा महिला

1- आशा शुक्ला
(हल्द्वानी)

“उत्तराखंड महिला रत्न सम्मान” सम्मानित होने वाले महिला रचनाकार

(देहरादून)
2- तनु सिंह “जिज्ञासा”
(हल्द्वानी)
3- मुन्नी पंत
(हल्द्वानी)
4- डॉ मीनाक्षी प्रभाकर
(खटीमा – उत्तराखंड)
5-वंदना शर्मा
(हल्द्वानी)
6- विजय लक्ष्मी
(हरिद्वार)
7- सोनू उप्रेती
(हल्द्वानी)
8- हेमा आर्या “शिल्पी”
(अल्मोड़ा)

“उत्तराखंड साहित्य भूषण सम्मान” से सम्मानित होने वाले रचनाकार

1- दीपा कांडपाल
(काशीपुर- उत्तराखंड)
2- दीपा पाण्डे
(हल्द्वानी)
3- नीलम नेगी
(अल्मोड़ा)
4- नीरज सिंह
(टनकपुर- उत्तराखंड)

 

संबंधित समाचार