फर्रूखाबाद : प्रस्तावित महायोजना की आपत्तियों पर 14 से 19 तक होगी सुनवाई
अमृत विचार, फर्रुखाबाद। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत शहर की तैयार हुई महायोजना 2031 पर लगाई गई आपत्तियों पर 14 से 19 अक्तूबर तक सुनवाई होगी। आफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में सुबह दस से शाम पांच बजे तक कमेटी सुनवाई करेगी। शहर के सुंदरीकरण के लिए प्रस्तावित महायोजना का नक्शा बनाया गया था। जिसे …
अमृत विचार, फर्रुखाबाद। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत शहर की तैयार हुई महायोजना 2031 पर लगाई गई आपत्तियों पर 14 से 19 अक्तूबर तक सुनवाई होगी। आफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में सुबह दस से शाम पांच बजे तक कमेटी सुनवाई करेगी।
शहर के सुंदरीकरण के लिए प्रस्तावित महायोजना का नक्शा बनाया गया था। जिसे सार्वजनिक कर आपत्तियां मांगी गई थीं। नक्शे पर करीब 3771 आपत्तियां व सुझाव शहर के लोगों ने दिए थे। सोताबहादुर में प्रस्तावित ग्रीनपार्क व रिवर फ्रंट डवलपमेंट पर सर्वाधिक 820 आपत्तियां आई थीं। वहीं कादरीगेट से पांचालघाट प्रस्तावित रोड पर 737 लोगों ने आपत्तियां दाखिल की।
इसमें भू- उपयोग में परिवर्तन, सड़कों के चौड़ीकरण से घरों पर खतरा मंडराता देखकर आपत्ति दर्ज कराई थीं। कई लोगों ने सुझाव भी दिए थे। इन आपत्तियों एवं सुझावों पर कमेटी सुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण कर महायोजना को अंतिम रूप देगी।
सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि आपत्तियों का विवरण कलक्ट्रेट परिसर, सातनपुर मंडी कार्यालय, विनियमित क्षेत्र, आफीसर्स क्लब, नगर पालिका कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय और बस अड्डे पर चस्पा कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति इन स्थानों पर सूची देख सकता हैं।
यह भी पढ़ें:- जनसमस्या सुनने को सांसद ने चबूतरे पर लगाई चौपाल
