प्रयागराज: आजाद गैलरी का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी, राज्यपाल ने लिखा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज, अमृत विचार। चंद्रशेखर आजाद को समर्पित देश की इकलौती आजाद गैलरी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इलाहाबाद संग्रहालय की अध्यक्ष और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन ने पीएम को स्नेह आमंत्रण भेजा है। पीएमओ की तरफ से अभी डेट फाइनल नहीं की गयी है। इस इंटरैक्टिव आजाद गैलरी में आजाद की …

प्रयागराज, अमृत विचार। चंद्रशेखर आजाद को समर्पित देश की इकलौती आजाद गैलरी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इलाहाबाद संग्रहालय की अध्यक्ष और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन ने पीएम को स्नेह आमंत्रण भेजा है। पीएमओ की तरफ से अभी डेट फाइनल नहीं की गयी है। इस इंटरैक्टिव आजाद गैलरी में आजाद की पिस्टल और टोपी जैसी स्मृतियों को संजोया गया है।

इलाहाबाद संग्रहालय के क्यूरेटर डॉ. राजेश मिश्र के अनुसार, “आजाद गैलरी को तैयार करने वाले नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम के विशेषज्ञों की टीम बुधवार को आ रही है। कुछ तस्वीरों के कैप्शन और डिटेल में करेक्शन है। इसे चेक करके विशेषज्ञों की टीम आजाद गैलरी को अंतिम रूप देगी। इसके बाद बताए गए, करेक्शन फोटो परिचय में करके दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-प्रयागराज: ईडी ने अब्बास अंसारी के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस

संबंधित समाचार