सनसनी : सिविल लाइन के नाले में मिला शव, हत्या की आशंका
अमृत विचार, सुल्तानपुर । कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित कान्वेंट स्कूल के बगल नाले में बुधवार को एक शव मिला। पॉश इलाके में लाश मिलने से सनसनी फेल गई। आशंका है कि किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर लाश नाले में लाकर फेंकी गई है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी …
अमृत विचार, सुल्तानपुर । कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित कान्वेंट स्कूल के बगल नाले में बुधवार को एक शव मिला। पॉश इलाके में लाश मिलने से सनसनी फेल गई। आशंका है कि किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर लाश नाले में लाकर फेंकी गई है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच कर रही है।
कोतवाली नगर के सिविल लाइन क्षेत्र में कॉन्वेंट स्कूल के बगल आसपास के लोग कूड़ा फेंकने गए तो उनकी नजर लाश पर पड़ी। युवक के शरीर पर बनियान और पैंट पाई गई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने सीताकुंड पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी। संकरे नाले में शव मुंह के बल पड़ा था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। साथ ही शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। मर्च्युरी में शव रखवाया गया है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: पारा नाले में मिला शव महिला कांस्टेबल का, पुलिस के फूले हाथ-पांव
