बर्बाद हुई फसल का किया जाएगा आकलन, किसान की मौत दुर्भाग्यपूर्ण- डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फसलों के हुए नुकसान से किसान काफी हताश हैं। जिले में चार दिन की बारिश ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है। यह भी पढ़ें- बरेली: इस बार करवा चौथ पर चंद्रमा की विशेष कृपा, …

बरेली, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फसलों के हुए नुकसान से किसान काफी हताश हैं। जिले में चार दिन की बारिश ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: इस बार करवा चौथ पर चंद्रमा की विशेष कृपा, सुहागिनों को मिलेगा पूजा-पाठ का अनंत फल

बता दें, फसल बर्बाद होने के बाद फतेगंज पश्चमी थाना क्षत्र के सतुइया पट्टी निवासी मदन लाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक किसान की ह्रदयघात से मौत हो गई थी। इस मामले को गंभीर से लेते हुए जिला जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने एसडीएम मीरगंज को दिए निर्देश दिए कि फसल के नुकसान का आकलन किया जाए। साथ ही किसान की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया।

यह भी पढ़ें- बरेली: इस बार करवा चौथ पर चंद्रमा की विशेष कृपा, सुहागिनों को मिलेगा पूजा-पाठ का अनंत फल

संबंधित समाचार