मुरादाबाद : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विश्व दृष्टि दिवस पर की नेत्र जांच कराने की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। विश्व दृष्टि दिवस पर सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान के माध्यम से पोस्टर गैलरी का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत डॉ सीमा मिढ्ढा ने फीता काटकर की। सीएल गुप्ता स्कूल आफ ऑप्टोमेट्री एवं सीएल गुप्ता आउटरीच के बच्चों द्वारा बनाए गए संदेशवाहक पोस्टर्स को देखा और विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसके बाद संस्थान …

मुरादाबाद, अमृत विचार। विश्व दृष्टि दिवस पर सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान के माध्यम से पोस्टर गैलरी का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत डॉ सीमा मिढ्ढा ने फीता काटकर की। सीएल गुप्ता स्कूल आफ ऑप्टोमेट्री एवं सीएल गुप्ता आउटरीच के बच्चों द्वारा बनाए गए संदेशवाहक पोस्टर्स को देखा और विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसके बाद संस्थान के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साल में एक बार नेत्रों की जांच कराने का संदेश दिया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के कलाकारों के द्वारा नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

  • विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर सीएल गुप्ता की ओर से आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम
  • पोस्टर गैलरी में उत्कृष्ट पोस्टर निर्माता को किया सम्मानित

संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ आशी खुराना ने कहा की वर्ल्ड साइट डे, आई केयर से संबंधित लोगों के लिए किसी दिवाली के उत्सव से कम नहीं है।
संस्थान की ट्रस्टी शिखा गुप्ता ने अपनी नेत्र समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करते हुए उपचार करने की अपील की। संस्थान के डायरेक्टर डॉ प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि संस्थान में मोतियाबिंद, काला मोतिया, आंख के पर्दे से संबंधित रोगों का एवं छोटे बच्चों की आंखों की समस्याओं का तथा नेत्रहीनों को नेत्र प्रत्यारोपण का इलाज सफलतापूर्वक किया जाता है।

संस्थान के आउटरीच मैनेजर सत्य प्रकाश ने बताया कि विश्व दृष्टि दिवस के मौके पर संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों से पंद्रह सौ लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकालकर तथा स्वयं सहायता समूह को जागरूक करके नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र की जागरूकता फैलाई जाएगी। संस्था के सचिव गुरविंदर सिंह ने जीते जीते रक्तदान एवं जाते-जाते नेत्रदान के नारे लगवाए। कार्यक्रम का संचालन समीर सुतर एवं गरिमा सिंह ने किया। कार्यक्रम में नागरिक समाज के सदस्य रवि टंडन, संजीव वर्मा एवं संजय नारंग जी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- World Arthritis Day 2022 : युवाओं और बच्चों में भी बढ़ रहा आर्थराइटिस, ऐसे करें बचाव

संबंधित समाचार