शाहजहांपुर: एसडीएम ने बाढ़ क्षेत्र के गांवों का किया दौरा, दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

तिलहर, अमृत विचार। एसडीएम राशि कृष्णा ने गुरुवार को गर्रा नदी किनारे पहुंचकर बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत करके तत्काल एक नाव की व्यवस्था कराकर बाढ़ चौकी खुलवाने का आदेश दिया, तो वही लगातार जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण भयभीत होने लगे हैं। ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जेल अधीक्षक की पहल …

तिलहर, अमृत विचार। एसडीएम राशि कृष्णा ने गुरुवार को गर्रा नदी किनारे पहुंचकर बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत करके तत्काल एक नाव की व्यवस्था कराकर बाढ़ चौकी खुलवाने का आदेश दिया, तो वही लगातार जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण भयभीत होने लगे हैं।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जेल अधीक्षक की पहल से बंदी दंपतियों को कराया गया चांद का दीदार

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लेखपाल एवं कानूनगो बाढ़ क्षेत्र इलाकों का निरीक्षण करेंगे और ग्रामीणों से संपर्क में रहेंगे। नदी का पानी अगर गांव में घुसा तो गांव को खाली कराकर गांव के लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। तो वहीं गांव के लोगों का हाल बहुत बुरा है।

लोगों ने बताया है कि सभी खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे सभी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और जानवरों के चारे तक की परेशानी हो रही है। लोगों के पास भूसे की भी व्यवस्था नहीं बन पा रही है। उन लोगों के जानवर भूख से तड़प रहे हैं। लोग अपनी रिश्तेदारी में जानवरों को भेजने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गर्रा-खनौत में आई बाढ़, शहर की छह कॉलोनियों में भरा पानी

संबंधित समाचार